Bangladesh Cox’s Bazar Air Force Base Attack: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार एयरफोर्स बेस पर हमला, एक की मौत, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित एयरफोर्स बेस पर समीपवर्ती समिति पारा क्षेत्र से हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हुए.

Bangladesh Cox’s Bazar Air Force Base Attack: बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्र कॉक्स बाजार में स्थित बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) बेस पर सोमवार को अचानक हमला हुआ. यह हमला समीपवर्ती समिति पारा क्षेत्र से किया गया, जिसकी पुष्टि आईएसपीआर (इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने की है.

आईएसपीआर की असिस्टेंट डायरेक्टर आयशा सिद्दीका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि "बांग्लादेश एयरफोर्स इस स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है."

जिला प्रशासन की पुष्टि

कॉक्स बाजार के जिला आयुक्त मोहम्मद सालाहुद्दीन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं." उन्होंने आगे कहा कि "संघर्ष के कारणों की गहन जांच की जाएगी और दोनों पक्षों के साथ चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे."

घटना का विवरण

कॉक्स बाजार जिला सदर अस्पताल के पुलिस बॉक्स प्रभारी सैफुल इस्लाम के अनुसार, यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि "शिहाब कबीर (30), जो एक स्थानीय व्यापारी थे, इस झड़प में गोली लगने से घायल हो गए. वह समिति पारा के वार्ड 1 निवासी नासिर उद्दीन के पुत्र थे."

सुरक्षा कड़ी

मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र में कड़ी निगरानी और प्रतिबंध लगा दिया है जहां यह झड़प हुई थी. फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन सक्रिय है और विस्तृत जांच की जा रही है.

इस हमले के पीछे की मंशा और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं.

Share Now

\