कभी दांतों के डॉक्टर रहे आरिफ अल्वी होंगे पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति, इमरान खान के है बहुत खास
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार आरिफ अल्वी ने मंगलवार को देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया. आधिकारिक टीवी चैनल पीटीवी न्यूज और मतगणना की शुरुआती रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
इस्लामाबाद: सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार आरिफ अल्वी ने मंगलवार को देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया. आधिकारिक टीवी चैनल पीटीवी न्यूज और मतगणना की शुरुआती रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.
तीन उम्मीदवारों ने देश के 13वें राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा था. अल्वी के अलावा, पीएमएल-एन समर्थित मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के अध्यक्ष फजलुर रहमान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता एतजाज अहसान भी चुनाव मैदान में थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्वी ने संसद में शुरुआती नतीजों के बाद अपनी जीत की घोषणा कर दी. पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव सीनेट, नेशनल एसेंबली और चारों प्रांतों की विधानसभाओं के सदस्य करते हैं. गौरतलब हो कि पीटीआई राष्ट्रपति चुनाव में जीत को लेकर पहले ही आश्वस्त थी क्योंकि पीटीआई के पास पर्याप्त समर्थन था.
डान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान चारों प्रांतों के सांसदों के विचारों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि पीटीआई पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ेगी.
अल्वी एक वरिष्ठ राजनेता और अभी नेशनल एसेंबली के सदस्य हैं. उन्हें इमरान खान का विश्वासपात्र माना जाता है. वह पीटीआई के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और 2006 से लेकर 2013 तक पार्टी के महासचिव रह चुके हैं.