Apple Watch Saves A Woman's Life: हार्ट प्रॉब्लम से बेहोश होकर गिर पड़ी थी महिला, एप्पल स्मार्टवॉच ने समय रहते ऐसे बचाई जान

तकनीक किस तरह से संजीवनी का काम कर सकती है इसका एक ताजा उदाहरण सैन फ्रांसिस्को से सामने आया है. यहां एक अमेरिकी महिला की Apple वॉच फॉल डिटेक्शन फीचर ने महिला को जीवन दान दिया.

Representative Image | Photo: Pixabay

Apple Watch Saves A Woman's Life: तकनीक किस तरह से संजीवनी का काम कर सकती है इसका एक ताजा उदाहरण सैन फ्रांसिस्को से सामने आया है. यहां एक अमेरिकी महिला की Apple वॉच फॉल डिटेक्शन फीचर ने महिला को जीवन दान दिया. दिल की एक बड़ी समस्या के कारण बेहोश होने के बाद एप्पल वॉच ने महिला को तत्काल मेडिकल हेल्प दिलाने में मदद की. एक Reddit यूजर ने अपनी मां के दिल से जुड़ी एक घटना का वर्णन किया जिसमें Apple वॉच ने शीघ्र उपचार प्राप्त करने में सहायता की.

शख्स ने बताया, "मेरी मां एक बिजनेस ट्रिप पर थी और एक होटल में रह रही थी. तभी उन्हें अपनी छाती में दर्द महसूस होने लगा और वह चिंतित हो गई. उन्होंने अपने एक साथी को अपनी हालत के बारे में मैसेज के जरिए सूचित किया जो होटल में ही था.

शख्स ने बताया कि इसके बाद मेरी मां फर्श पर गिर गई. तुरंत ही मेरी मां के दोस्त जब कमरे में आए और उन्होंने 911 (अमेरिका में मदद के लिए एक आपातकालीन नंबर) डायल किया, लेकिन उन्हें सूचित किया गया कि एक एम्बुलेंस पहले से ही रास्ते में है. बाद में पता चला कि एप्पल वॉच ने अपने फॉल डिटेक्शन फीचर के जरिए एक स्वचालित आपातकालीन कॉल शुरू कर दी थी.

Share Now

\