Brazil Plane Crash: ब्राजील में फिर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत; VIDEO
ब्राजील के माटो ग्रोसो राज्य के अमेजन शहर अपियाकास में एक दोहरे इंजन वाले विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
Brazil Plane Crash: ब्राजील के माटो ग्रोसो राज्य के अमेजन शहर अपियाकास में एक दोहरे इंजन वाले विमान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई है. लोकमत टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में यूनियन स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरनी स्पियरिंग, उनके दो पोते, उनकी कंपनी का एक कर्मचारी और पायलट शामिल है. ब्राजील के ग्लोबोन्यूज नेटवर्क ने गुरुवार को मिलिटराइज्ड पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि 7 लोगों की क्षमता वाला किंग एयर का यह दोहरे इंजन वाला विमान एक्सक्लूसिव पौसाडा अमेजनिया फिशिंग लॉज से रोंडोनोपोलिस शहर जा रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील की वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन एंड प्रिवेंशन सेंटर के विशेषज्ञों को अपियाकास भेजा गया है.
ये भी पढें: Plane Crash in Brazil: 61 लोगों को ले जा रहा विमान ब्राजील में दुर्घटनाग्रस्त, सभी की मौत
ब्राजील में फिर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत
बता दें, यह दुर्घटना दक्षिण-पूर्वी साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एयर कैरियर वोएपास द्वारा संचालित एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद हुई है, जिसमें सवार सभी 62 लोग मारे गए थे.