Ukraine Russia war: एलन मस्क ने यूक्रेन में एक्टिव किया Starlink, अब मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट, रूसी हमले से बाधित हो रही थी सेवा
रलिंक के जरिए दुनिया भर में इंटरनेट बेचा जा रहा है. ये इंटरनेट खास तौर पर ऐसी जगहों के लिए है जहां फाइबर ऑप्टिक्स नहीं पहुंच पाए हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी जहां नहीं है वहां सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रोवाइड कराया जा सकता है.
सैन फ्रांसिस्को, 27 फरवरी: स्पेसएक्स के अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि कंपनी की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा (Starlink service) यूक्रेन में उपलब्ध है और SpaceX देश में अधिक टर्मिनल भेज रहा है. आपको बता दें कि रूसी आक्रमण (Russian Invasion) के कारण यूक्रेन में कई जगहों पर इंटरनेट (Internet) सेवा बाधित हो गई है. जिसे देखते हुए यूक्रेन सरकार के एक अधिकारी ने ट्वीट कर एलन मस्क से संकटग्रस्त देश को स्टारलिंक स्टेशन प्रदान करने के लिए कहा था. इसी का जवाब देते हुए मस्क ने कहा ने कहा कि "यूक्रेन में Starlink किया सक्रिय कर दी गई है. और अधिक टर्मिनल भेजे जा रहे हैं." Russia-Ukraine War: अमेरिकी अधिकारी का दावा, रूसी सैनिक कीव से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर
इंटरनेट मॉनिटर ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में इंटरनेट कनेक्टिविटी रूसी आक्रमण से प्रभावित हुई है, विशेष रूप से देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में जहां सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं.
क्या है स्टार लिंक
Elon Musk की कंपनी Starlink के जरिए दुनिया भर में इंटरनेट बेचा जा रहा है. ये इंटरनेट खास तौर पर ऐसी जगहों के लिए है जहां फाइबर ऑप्टिक्स नहीं पहुंच पाए हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी जहां नहीं है वहां सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट प्रोवाइड कराया जा सकता है. इसके लिए Starlink LEO यानी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट प्लेस कर रही है. बाकी सैटेलाइनट की तुलना में स्टारलिंक के सैटेलाइट धरती से ज्यादा नजदीक हैं. यह तूफान या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी बिना किसी बाधा के इंटरनेट सेवा प्रदान करती है.
हाई स्पीड इंटरनेट
कंपनी के मुताबिक स्टारलिंक से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये ज्यादातर लोकेशन पर 20ms तक की लेटेंसी के साथ 100Mb/s से 200Mb/s की डाउनलोड स्पीड प्रोवाइड करेगा. स्पेसएक्स इसकी स्पीड 300 एमबीपीएस तक ले जाने की तैयारी में है.
स्टारलिंक सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा है. एलॉन मस्क ने साल 2015 में इस सर्विस का ऐलान किया था. स्टारलिंक के जरिये पूरी धरती पर समान रूप से इंटरनेट सेवा दी जाएगी, वह भी लो-ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिये. यह सेवा उन इलाकों में ज्यादा कारगर होगी जहां आम इंटरनेट सेवा काम नहीं करती. जहां मोबाइल कंपनियों के टॉवर नहीं हैं या इंटरनेट है भी तो बहुत धीमा.