Afghanistan को मझधार में छोड़ लौटा अमेरिका, 20 साल में गंवाए 2500 सैनिक, तालिबान ने गोलियां चलाकर मनाया जश्न (Watch Video)
अमेरिका ने समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया है. इसके साथ ही इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है. जबकि दो दशक बाद फिर से तालिबानी राज लौट आया.
काबुल: अमेरिका (US) ने समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से वापस बुला लिया है. इसके साथ ही इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है. जबकि दो दशक बाद फिर से तालिबानी (Taliban) राज लौट आया. अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी वाशिंगटन में अभियान सम्पन्न होने की घोषणा की और बताया कि काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी. वापसी के अंतिम घंटों में अमेरिका ने अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले और लोग
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा “हमने काबुल में राजनयिक उपस्थिति खत्म कर दिया है, अपना संचालन दोहा (कतर) स्थानांतरित कर दिया है. अफगानिस्तान से कूटनीति के प्रबंधन के लिए दोहा में पोस्ट का उपयोग करेंगे. अमेरिकी सैन्य उड़ानें समाप्त हो गई हैं, हमारे सैनिक अफगानिस्तान से चले गए हैं.”
उन्होंने कहा “अमेरिका अफगान लोगों को मानवीय सहायता का समर्थन करना जारी रखेगा. यह सरकार के माध्यम से नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों जैसे स्वतंत्र संगठनों के माध्यम से होगा. उम्मीद है कि तालिबान या किसी अन्य के द्वारा उन प्रयासों को बाधित नहीं किया जाएगा.”
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा कि हमने अफगानिस्तान युद्ध में 2,461 सैनिकों को खो दिया और हजारों अन्य घायल हुए. हम दुनिया भर में कहीं से भी उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों (Terrorist Threats) से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से अमेरिका ने लगभग 6,000 अमेरिकियों को सुरक्षित निकाला है. जबकि 123,000 से अधिक लोगों को अफगान की धरती से निकाला गया है. जिनमें से अधिकांश अफगान, मित्र और सहयोगी हैं.
तालिबान ने मनाया जश्न
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा ‘‘ सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है.’’ तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलायी और अपनी जीत का जश्न मनाया.
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात तालिबान के एक लड़ाके हेमाद शेरजाद ने कहा, ‘‘आखिरी पांच विमान रवाना हो गए हैं और अब यह अभियान समाप्त हो गया है. अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है... हमारे 20 साल का बलिदान काम आया.’’