आस्ट्रेलिया: सिडनी के हार्बर ब्रिज पर अमेरिकी डीजे-रिकॉर्ड प्रोड्यूसर डिप्लो ने रचा इतिहास, 440 फीट की ऊंचाई मनाया जश्न

आस्ट्रेलिया के आईकॉनिक सिडनी हार्बर ब्रिज पर प्रस्तुित देने वाले पहले हाई-प्रोफाइल अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बनकर अमेरिकी डीजे-रिकॉर्ड प्रोड्यूसर डिप्लो ने इतिहास रच दिया है. एबीसी डॉट नेट डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को डिप्लो ने ब्रिज क्लाइम्ब के 21वीम वर्षगांठ के जश्न को शानदार प्रस्तुति देकर मनाया.

सिडनी हार्बर ब्रिज (Photo Credits: IANS)

सिडनी:  (Australia) के आईकॉनिक सिडनी हार्बर ब्रिज (Sydney Harbour Bridge) पर प्रस्तुित देने वाले पहले हाई-प्रोफाइल अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बनकर अमेरिकी डीजे-रिकॉर्ड प्रोड्यूसर डिप्लो (Diplo) ने इतिहास रच दिया है. एबीसी डॉट नेट डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को डिप्लो ने ब्रिज क्लाइम्ब के 21वी वर्षगांठ के जश्न को शानदार प्रस्तुति देकर मनाया.

जमीन से 440 फीट की ऊंचाई पर डेक्स बजाने वाले और वहां से शहर का नजारा लेने वाले डिप्लो, सिडनी के हार्बर ब्रिज पर प्रस्तुति देने वाले पहले डीजे हैं. डिप्लो ऑस्ट्रेलिया के लिसन आउट फेस्टिवल में भी प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर के जश्न में हुई बड़ी चूक, 2019 की जगह 2018 की दी बधाई, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली

ड्राइव को दिए एक साक्षात्कार में, डिप्लो ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर बना सेट 'बहुत शानदार लगा' और "यहां जुटी भीड़ वास्तव में बहुत हैरत में थी, उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा वक्त ये सोचने हुए बिताया कि वे इतनी ऊंचाई पर कैसे हैं और वहां इतने ऊपर डांस करना कितना भयावह होगा, लेकिन यह काफी कूल था."

Share Now

संबंधित खबरें

\