अमेरिका : व्हाइट हाउस के वकील एम्मेट फ्लड 14 जून को छोड़ देंगे पद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर (Robert Mueller) से संबंधित मुद्दों को देखने वाले व्हाइट हाउस के वकील एम्मेट फ्लड इस महीने 14 जून को अपना पद छोड़ देंगे

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर (Robert Mueller) से संबंधित मुद्दों को देखने वाले व्हाइट हाउस के वकील एम्मेट फ्लड इस महीने 14 जून को अपना पद छोड़ देंगे. ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, "मुलर रिपोर्ट मामले में मेरी मदद करने के लिए व्हाइट हाउस आए एमेट फ्लड, 14 जून को पद छोड़ देंगे."

उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार काम किया है - कोई मिलीभगत नहीं - कोई रुकावट नहीं. मामला बंद हो गया. एम्मेट मेरे दोस्त हैं और उन्होंने जो शानदार काम किया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं."

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 जून की रैली में दूसरे चुनाव अभियान का करेंगे ऐलान

सीएनएन के मुताबिक, पिछले साल की शुरुआत में टाय कॉब के पद छोड़ने के बाद से फ्लड व्हाइट हाउस के वकील रहे हैं. यह खबर हैरानी वाली नहीं है क्योंकि मुलर की जांच पूरी होने के बाद से ही फ्लड पद छोड़ने की जुगत में थे और ट्रंप को कुछ सप्ताह पहले इसके संकेत भी दे दिए थे. मुलर ने बुधवार को न्याय विभाग से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.

Share Now

\