अमेरिका: कोर्ट परिसर में खुलेआम सेक्स करने लगा एक कपल, पुलिस ने पकड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लुशियाना: अब तक आपने सुनसान जगहों पर कपल द्वारा अश्लील हरकत या फिर सेक्स करने की बात सुनी होगी लेकिन अमेरिका के लुशियाना स्टेट में एक कपल कोर्ट परिसर में ही यौन संबंध बनाने लगा. खबर है की यह दिन में ही रेपिड्स पेरिश कोर्ट की सीढियों पर खुलेआम सेक्स कर रहा था. दोनों आपस में सेक्स कर रहे थे कि दोनों के बीच आवाज आने की खबर कोर्ट परिसर में काम करने वालें कर्मचारियों को लगी.

कमर्चारियों को इसकी खबर लगने के बाद वे आनन-फानन में वहा पहुचे. जिसके बाद कपल कपड़ा पहनकर वहा से भाग निकले. लेकिन लड़के की पहचान हो गई क्योंकि वह उसी कोर्ट में सफाई का काम करता था.

पुलिस ने पहले लड़के को गिरफ्तार किया. उसको गिरफ्तार करने के बाद उसकी मदद से लड़की को भी पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक लड़के की पहचान मिगुएल ग्लोरियोसो और लड़की का मी ली कोउटी के तौर पर हुई है.

पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ कोर्ट परिसर में अश्लील हरकत करने का आरोप दर्ज कर जेल भेज दिया गया जबकि लड़की को 15 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. वहीं आरोपी लड़के को नौकरी से भी निकाल दिया गया है.