अमेरिका: टेनेसी के नैशविले शहर में विस्फोट स्थल के पास मिले मानव अवशेष, मेडिकल परीक्षण की लिए भेजा गया अवशेष

अमेरिकी राज्य टेनेसी में नैशविले शहर में हुए विस्फोट स्थल पर अधिकारियों को मानव अवशेष मिले हैं. पुलिस ने इसे जानबूझकर किया गया विस्फोट माना था. यह जानकारी कई मीडिया रिपोटरें से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि मिले अवशेष शुक्रवार को हुए विस्फोट से संबंधित है या नहीं.

अमेरिका (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 26 दिसंबर: अमेरिकी (America) राज्य टेनेसी में नैशविले शहर में हुए विस्फोट स्थल पर अधिकारियों को मानव अवशेष मिले हैं. पुलिस ने इसे जानबूझकर किया गया विस्फोट माना था. यह जानकारी कई मीडिया रिपोटरें से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि मिले अवशेष शुक्रवार को हुए विस्फोट से संबंधित है या नहीं. अवशेषों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए थे. वहीं यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह संदिग्ध अपराधी के अवशेष हैं या पीड़ित के हैं.

मेट्रो नैशविले पुलिस डिपार्टमेंट (Metro Nashville Police Department) ने ट्वीट कर बताया कि शहर के दूसरे एवेन्यू नॉर्थ इलाके में सुबह 6.30 बजे विस्फोट हुआ था. इसकी जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि, ऐसा प्रतीत होता है कि यह विस्फोट जानबूझकर किया गया. एमएनपीडी के प्रमुख जॉन ड्रेक ने न्यूज कॉन्फ्रेंस को बताया कि 15 मिनट में बम का विस्फोट होने का संकेत देने वाला एक रिकॉर्ड किया गया संदेश रिक्रिएशनल व्हीकल (Recreational Vehicle) से आता हुआ सुना गया था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 7.98 करोड़ के पार, 17.4 लाख से अधिक की हुई मौत

चेतावनी प्रसारण में आरवी ने कहा, "यदि आप इस संदेश को सुन सकते हैं, तो इसे अभी खाली करें." एमएनपीडी के प्रवक्ता डॉन आरोन के अनुसार, अधिकारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आरवी के अंदर कोई था या नहीं.

आरोन ने यह भी कहा कि जिस सड़क पर विस्फोट हुआ है, वहां "बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है." डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) ने बयान में कहा कि कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल जेफरी रोसेन को विस्फोट के बारे में जानकारी दी गई है और निर्देश दिया है कि सभी डीओजे संसाधनों को जांच में सहायता के लिए उपलब्ध कराया जाए.

Share Now

संबंधित खबरें

‘नोबेल सम्मान न रद्द होगा, न ट्रांसफर’: Maria Corina Machado ने Donald Trump को सौंपा अपना शांति पदक; नोबेल समिति ने नियमों पर दी सफाई

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\