अमेरिका ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, 2100 करोड़ की मदद पर लगाई रोक

बता दें पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में अमेरिका का यह फैसला पाकिस्तान की साख पर बट्टा लगा सकता है. वहीं पाक को उबारने के लिए जिस जनता ने इमरान खान को सत्ता की चाभी सौंपी है उनके आगे अब यह एक बड़ी चुनौती बन गई है

डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान (Photo Credit-Getty Images)

इस्लामबाद. पाकिस्तान में बनी इमरान खान की बड़ी सरकार को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 2100 करोड़ रुपये की सहायता राशि को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला आतंकियों के खिलाफ खराब रिकॉर्ड के बाद लिया है. बता दें कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कई दिनों से खीचतान चल रही थी.

वहीं अपने इस फैसले के बाद ट्रंप सरकार की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान आतंकियों को सुरक्षित जगह दे रहा है. इन आतंकवादियो ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में पिछले कई साल से जंग छेड़ रखा हैं.

अमेरिका ने कहा कि हम लगातार पाकिस्तान पर सभी आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे लेकिन पाकिस्तान ने कुछ नहं किया. हम इस 300 मिलियन डॉलर की धनराशि को रद्द कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल अन्य जरूरी कार्यो पर करेंगे. वहीं पाकिस्तान ने अपना बचाव करते हुए सभी आरोपों को खारिज कर चूका है. यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दी WTO को धमकी, 'सुधर जाओ वरना हम...

बता दें पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में अमेरिका का यह फैसला पाकिस्तान की साख पर बट्टा लगा सकता है. वहीं पाक को उबारने के लिए जिस जनता ने इमरान खान को सत्ता की चाभी सौंपी है उनके आगे अब यह एक बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं पाकिस्तान का आतंकवादियो के प्रति नरमी बरतना अमेरिकी राष्ट्रपति डॉन्ड ट्रंप पहले भी रास नहीं आया था. उन्होंने इस बाबत में पहले भी पाकिस्तान को चेतावनी दे चुके थे.

Share Now

\