America: यूएस कैपिटल के वाहन हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत
अमेरिकी संसद परिसर में एक कार सवार चालक द्वारा दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दिए जाने की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाने वाले शख्स की पहचान 25 वर्षीय नोआ ग्रीन के रूप में की गई है, जिसे शुक्रवार दोपहर को मौके पर पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
न्यूयॉर्क, 3 अप्रैल : अमेरिकी संसद (American Parliament) परिसर में एक कार सवार चालक द्वारा दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दिए जाने की घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाने वाले शख्स की पहचान 25 वर्षीय नोआ ग्रीन (Noa Green) के रूप में की गई है, जिसे शुक्रवार दोपहर को मौके पर पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई. नोआ के फेसबुक पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, वह इस्लाम धर्म का अनुयायी है. इससे पहले 6 जनवरी को अमेरिकी संसद में पहले भी हमला हो चुका है. प्रशासन ने उसके इस कृत्य के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है. मृत पुलिस अधिकारी की पहचान कैपिटल पुलिस ने 18 साल से सेवारत विलियम 'बिली' इवांस के रूप में की है. एक्टिंग कैपिटल पुलिस प्रमुख योगानांडा पिटमैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बेहद दुख के साथ मैं आज दोपहर को अफसर विलियम 'बिली' इवांस के निधन की खबर को साझा करती हूं. नॉर्थ बैरिकेड के पास एक अकेले हमलावर द्वारा किए गए हमले में आई चोटों की वजह से उन्होंने दम तोड़ा है.
यह कैपिटल पुलिस के लिए एक काफी मुश्किल भरा वक्त है." इसके साथ ही पिटमैन ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि हमले से मालूम पड़ता है कि कैपिटल हिल हमलावरों के निशाने पर है. यह इस साल दूसरी दफा है, जब ड्यूटी पर तैनात किसी कैपिटल पुलिस की मौत हुई है. 6 जनवरी को हुई हिंसा की घटना में कैपिटल पुलिस अधिकारी ब्रायन डी. सिकनिक की भी मौत हो चुकी है. अमेरिकी संसद में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए हमले के मद्देनजर दो और पुलिस अधिकारियों ने भी आत्महत्या कर ली थी. इस बार की घटना में घायल अधिकारी के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासन ने कहा है कि वह फिलहाल अस्पताल में हैं, जहां उनकी हालत अभी स्थिर है. पिटमैन ने आगे कहा कि बैरिकेड संग टकराने के बाद संदिग्ध नूह कार से बाहर एक चाकू लिए निकला और उससे धमकाने लगा. तभी पुलिस ने उसे मार गिराया. यह भी पढ़ें : America: बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के अधिकारियों पर लगे ट्रंप प्रशासन के प्रतिबंधों को हटाया
यह हमला कैपिटल में सीनेट की तरफ की बिल्डिंग के प्रवेश द्वार से करीब 91 मीटर की दूरी पर हुआ. हादसे के तुरंत बाद परिसर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया, जिसे दो घंटे बाद उठा लिया गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन कैपिटल में हुई इस घटना के बारे में अवगत हैं. वह फिलहाल ईस्टर वीकेंड मनाने के लिए शुक्रवार दोपहर को कैंप डेविड के लिए रवाना हो चुके हैं. हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने मृत पुलिस अधिकारी की सराहना की और उनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए व्हाइट हाउस के ध्वज को आधा झुकाने का आदेश जारी किया. यह भी पढ़ें : America: बाइडन ने एशियाई लोगों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए अतिरिक्त कदमों की घोषणा की
उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस हमले को 'कायरतापूर्ण' करार दिया और पुलिस अधिकारी के साहस की प्रशंसा की. हिंसा के बाद कैपिटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. नेशनल गार्ड ने कहा है कि उनके द्वारा इमिडिएट रिस्पॉन्स फोर्स (आईआरएफ) की तैनाती कर दी गई है. इस हमले की घटना के बाद नूह के फेसबुक पेज को हटा लिया गया, लेकिन हेवी डॉट की तरफ से इसकी एक कॉपी बना ली गई. नूह के फेसबुक पोस्ट से यह जानने को मिला कि वह 'नेशन ऑफ इस्लाम' के लीडर लुइस फर्रखान को मानने वाला था. अपने पोस्ट में अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बात करते हुए उसने कहा था, "अल्लाह ने मुझे कुछ और चीजों के लिए चुना है."