दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस

अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस 141.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.फोर्ब्स द्वारा सोमवार को जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में यह खुलासा हुआ.

(Representational Image/PTI)

सैन फ्रांसिस्को: अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस 141.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.फोर्ब्स द्वारा सोमवार को जारी विश्व के अरबपतियों की सूची में यह खुलासा हुआ. बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को हराकर पहला स्थान हासिल किया है. बेजोस की एक जून से संपत्ति पांच अरब डालर से अधिक बढ़ी है. वहीं, बिल गेट्स की संपत्ति 92.9 अरब डॉलर है.

वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है. बेजोस आधिकारिक तौर पर इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे और उनकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन कंपनी एप्पल के बाद दूसरी सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी है.

बता दें कि अमेजन दुनियाभर में ऑनलाइन रिटेल कारोबार करती है. यहां आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स मंगवा सकते है जो आपके एड्रेस पर डिलीवर होते हैं. अमेजन भारत में दिन ब दिन अपने कारोबार को बढ़ा रही है. अमेजन देश में हर घर में प्रयोग में लाए जाने वाले रोजमर्रा के सामान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

Share Now

\