अलीबाबा ग्रुप के मालिक Jack Ma अक्टूबर के बाद पहली बार आए नजर, चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद हो गए थे गायब
जैक मा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बीजिंग: एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के मालिक जैक मा (Jack Ma) ने बुधवार को 100 चीनी ग्रामीण शिक्षकों के साथ एक वीडियो बैठक की. स्थानीय सरकारी मीडिया ने बताया कि अक्टूबर के बाद पहली बार एंट ग्रुप (Ant Group) के को-फाउंडर जैक मा सार्वजनिक तौर पर नजर आये है. चीनी सरकार द्वारा समर्थित समाचार वेबसाइट झेजियांग ऑनलाइन (Zhejiang Online) के मुताबिक जैक मा ने चीन में ग्रामीण शिक्षकों को संबोधित किया. Fact Check: दुनिया कर रही अलीबाबा के संस्थापक जैक मा की तलाश, दिखे AC रिपेयर करते हुए? जानें वायरल हो रहे VIDEO का सच

चीन के सबसे चर्चित अरबपति उद्यमी जैक मा ने एक ऑनलाइन सम्मेलन में शिक्षकों को संबोधित कर उनके वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने इस दौरान ग्रामीण शिक्षकों की उपलब्धियों पर अपने विचार प्रकट किये. गौर हो कि चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद जैक मा शी जिनपिंग प्रशासन के निशाने पर आ गए थे.

जैक मा पिछले दो महीने से लापता बताये जा रहे थे. हालांकि उन्हें अब सार्वजनिक समारोह में देखें जाने से अटकलों पर विराम लग गया है. उन्होंने अक्टूबर के महीने में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी. इसके बाद ही टीवी शो अफ्रीकाज बिजनेस हीरोज के फिनाले में एक जज के तौर पर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.

द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जजिंग वेबपेज से मा की तस्वीर को हटा दिया गया है और शो के प्रोमोश्नल वीडियो में भी वह नहीं दिखाई दिए हैं. फिनाले को नवंबर में आयोजित किया गया, जबकि इसके कुछ समय पहले ही अक्टूबर में मा ने शंघाई में दिए अपने एक भाषण में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी. उनके इस भाषण के बाद चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी उन पर बिगड़ गई और इसी के एक नतीजे के रूप में उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निलंबित कर दिया.

पिछले महीने ही चीन के शीर्ष बाजार नियामक ने जैक मा द्वारा प्रतिस्पर्धा विरोधी तरीकों में शामिल होने के आरोपों के चलते अलीबाबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी और उनसे तब तक देश से बाहर न जाने को कहा गया, जब तक कि जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)