शराबी पिता मासूम बच्चों को खाने की जगह पिलाता था सिर्फ कोका-कोला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ्रांस से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जी हां अमर उजाला की खबर के अनुसार फ्रांस में एक शराबी पिता को इसलिए जेल हुई क्योंकि वह बच्चों को केवल कोका-कोला और केक खिला-पिला कर रखता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

फ्रांस से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जी हां अमर उजाला की खबर के अनुसार फ्रांस में एक शराबी पिता को इसलिए जेल हुई क्योंकि वह बच्चों को केवल कोका-कोला और केक खिला-पिला कर रखता था. 'फ्रेंच विक्टिम्स 87' नामक संगठन की प्रतिनिधि और बच्चों की ओर से पक्ष रख रही वकील कैरोल पापोन ने कहा कि पिता पढ़-लिख नहीं सकता और ना ही अपने पैसों को गिन सकता है. वह हालात की गंभीरता को भी नहीं समझ पा रहा है, और कल्याण राशि के रूप में मिली पूरी कमाई शराब पर खर्च कर चुका है. परिवार के कल्याण राशि देने के कुछ दिन के भीतर परिवार के पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं बचा है. संगठन की प्रतिनिधि ने कहा कि बच्चों के पास केवल पीने और खाने के लिए कोका-कोला और केक रहता था. आरोपी व्यक्ति को पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करने के जुर्म में बुधवार को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्चे प्रतिदिन कोका-कोला और केक खाकर रहते थे. जिससे बड़े बेटे जिसकी उम्र मात्र चार साल है, उसका सात दांत ख़राब हो चूका है. जबकि दूसरा बेटा मात्र तीन साल का है जो अच्छे से बोल नही पा रहा है.

फ्रेंच विक्टिम्स 87 संगठन दोनों बच्चों का ध्यान रख रहा है, और उन्हें मीट और सब्जियां खाने के लिए दी जा रही हैं. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया, उनके फ्लैट में कुछ नहीं था. कोई फ्रिज भी नहीं था. बच्चे चटाई पर सोया करते थे, और उनके पास खेलने के लिए एक खिलौना तक नहीं था. पिता उन्हें खाने में केक और कोका कोला दिया करता था. फ़िलहाल शराबी पिता अब तीन महीनें की करावास झेल रहा है.

Share Now

\