Alabama Mass Shooting Video: गोलियों से दहला अमेरिका का अलबामा, बार के बाहर फायरिंग की घटना में 4 की मौत, कई जख्मी, देखें वीडियो
अमेरिका के अलबामा में एक बार फिर गोलीबारी हुई हैं. यहां शनिवार शाम सामूहिक गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. अलबामा पुलिस ने रात करीब 11 बजे बर्मिंघम के साउथ फाइव पॉइंट इलाके में गोलीबारी की घटना की पुष्टि भी की.
Alabama Mass Shooting Video: अमेरिका के अलबामा में एक बार फिर गोलीबारी हुई हैं. यहां शनिवार शाम सामूहिक गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. अलबामा पुलिस ने रात करीब 11 बजे बर्मिंघम के साउथ फाइव पॉइंट इलाके में गोलीबारी की घटना की पुष्टि की.
पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबार में चार लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. लेकिन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. एबीसी न्यूज के अनुसार, तीन पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा. यह भी पढ़े: US Mass Shooting: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमेरिका का शिकागो शहर, सामूहिक फायरिंग में 7 की मौत, 41 जख्मी, देखें वीडियो
गोलियों से दहला अमेरिका का अलबामा:
अलबामा में बार के बाहार फायरिंग:
एक से अधिक संख्या में थे बंदूकधारी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार के संरक्षक मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे तभी अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. अधिकारियों का मानना है कि वहां कई बंदूकधारी थे. फायरिंग के बाद सभी भागने में कामयाब रहे. फिलहाल उनकी तलाश जारी जारी है.
बताना चाहेंगे कि अमेरिका हो या अलबामा यहां पहली बार नहीं है. जब इस तरह से सामूहिक फायरिंग हुई हो. बल्कि आये दिन अमेरिका समेत कई शहरों में इस तरह के की गोलीबारी की घटना होते रहती हैं.