अम्मान, 12 मई : अल-जजीरा की महिला पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की हत्या की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग उठने लगी है. जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने बुधवार को अपने फिलिस्तीनी समकक्ष रियाद अल-मलिकी से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकार की हत्या को 'जघन्य अपराध और प्रेस की स्वतंत्रता पर एक बड़ा हमला' करार दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, हैथम अबू अल-फौल ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में पत्रकारों को निशाना बनाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और मानदंडों का उल्लंघन है. यह भी पढ़ें : भारत के 75 गांवों का इजराइली सहयोग से रूप बदला जाएगा : कृषि मंत्री तोमर
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को बुधवार की सुबह वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने गोली मारी. जिसके चलते कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई. इजरायली सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं.