Israel Iran Ceasefire News: ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर लागू, अल जज़ीरा की रिपोर्ट का दावा; क्या डोनाल्ड ट्रंप का दावा सच हुआ?

Iran-Israel Ceasefire Reportedly in Effect: पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान और इज़राइल के बीच सीज़फायर अब प्रभावी हो चुका है. सैन्य हमलों पर रोक लग गई है और इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले घंटों में दोनों देशों की ओर से बयान जारी किया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस सीज़फायर की आधिकारिक पुष्टि दोनों देशों की सरकारों की ओर से नहीं हुई है. रात 3:34 बजे की खबर के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिसके बाद सीजफायर का दावा करना चौंकाने वाला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कल रात सोशल मीडिया पर सीजफायर की बात कही, लेकिन इजरायल और ईरान की तरफ से कोई पक्की पुष्टि नहीं हुई.

ये भी पढें: Israel Iran Ceasefire News: ‘दोनों देश खुद मेरे पास आए, कहा- हम शांति चाहते हैं’: इजरायल और ईरान के बीच ‘सीजफायर’ को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा

ईरान-इज़राइल के बीच सीज़फायर लागू?

क्या ये सीजफायर सच में लागू होगा?

अगर इतिहास की बात करें, तो स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, मध्य पूर्व में 60% सीजफायर 24 घंटे के अंदर टूट जाते हैं. बीबीसी न्यूज की ताजा अपडेट्स के मुताबिक, न तो इजरायल और न ही ईरान ने ट्रंप के बयान को माना है, जिससे शक और गहरा गया है.

अभी तो ये सारा मामला सस्पेंस में है. क्या ये सीजफायर सच में लागू होगा या फिर ये बस एक राजनीतिक ड्रामा है? आने वाले घंटों में साफ हो जाएगा कि ये शांति की शुरुआत है या फिर और टेंशन का इशारा.