Israel Iran Ceasefire News: 'दोनों देश खुद मेरे पास आए, कहा- हम शांति चाहते हैं': इजरायल और ईरान के बीच 'सीजफायर' को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा

Israel Iran Ceasefire News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम को लेकर एक और बड़ा दावा किया है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "इजरायल और ईरान लगभग एक साथ मेरे पास आए और कहा कि हम शांति चाहते हैं. तब मुझे समझ आया कि यही सही समय है. इस फैसले से न सिर्फ इन दोनों देशों को बल्कि पूरी दुनिया और मध्य पूर्व को फायदा होगा. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि आने वाले समय में इजराइल और ईरान में अपार शांति, प्रेम और समृद्धि देखने को मिलेगी. उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी भी दी कि अगर वे सच्चाई और धर्म के रास्ते से भटके, तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ सकता है.

ट्रंप ने अपने अंदाज में लिखा, “दोनों देशों का भविष्य असीम संभावनाओं से भरा है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दे.”

ये भी पढें: Israel & Iran Ceasefire: क्या इजरायल और ईरान वाकई में युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं? ईरान ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा

सुबह 4 बजे तक चला ईरान का जवाबी हमला

'अभी नहीं हुआ कोई सीज़फायर का फैसला'

हालांकि ट्रंप का यह दावा ऐसे समय पर आया है जब ईरान की तरफ से किसी भी प्रकार के युद्धविराम की बात को नकारा गया है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अऱाक़ची पहले ही कह चुके हैं कि इजराइल द्वारा आक्रामक कार्रवाई रोके जाने पर ही वे जवाबी हमले बंद करेंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, ''ईरान ने आज तड़के 4 बजे तक इजराइल की "अवैध आक्रामकता" के जवाब में सैन्य कार्रवाई जारी रखी. हमारी ताकतवर सेना ने आखिरी मिनट तक जवाब दिया और हम सभी ईरानियों की ओर से उन्हें सलाम करते हैं. हालांकि, अगर इज़राइल सुबह 4 बजे तक हमला रोक देता है तो ईरान भी आगे जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा.''

ट्रंप के 'सीजफायर' वाले दावे में कितना दम?

ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में स्पष्ट किया गया कि अभी तक कोई सीज़फायर या सैन्य कार्रवाई रोकने पर औपचारिक सहमति नहीं बनी है. अब देखना होगा कि ट्रंप का यह दावा भविष्य में किसी सकारात्मक कूटनीतिक पहल में बदलता है या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टेटमेंट भर बनकर रह जाता है.