BREAKING: चुन-चुन कर बदला ले रहा इजरायल, हमास चीफ के बाद अब टॉप कमांडर मोहम्मद देइफ को किया ढेर

इजरायल की सेना ने पुष्टि की कि उसने गाजा में हमास के दूसरे प्रमुख नेता, मोहम्मद देइफ को एक हवाई हमले में मार गिराया है.

13 जुलाई: इजरायल की सेना ने पुष्टि की कि उसने गाजा में हमास के दूसरे प्रमुख नेता, मोहम्मद देइफ को एक हवाई हमले में मार गिराया है. यह घटना इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का हिस्सा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव और हिंसा बढ़ती जा रही है. इससे ठीक 2 दिन पहले इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी ढेर कर दिया.

माना जाता है कि मोहम्मद देइफ 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर  किए गए हमले का मास्टरमाइंड था. मोहम्मद देइफ हमास के सशस्त्र विंग, इज्ज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड, के कमांडर था. वह लंबे समय से इजरायल के निशाने पर था और उसे कई बार मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वे हर बार बच निकलता था. देइफ हमास के सैन्य अभियानों के प्रमुख योजनाकार माने जाता था और उसके नेतृत्व में कई प्रमुख हमले हुए थे.

गाजा पट्टी में हालिया संघर्षों के दौरान इजरायल ने हवाई हमलों की एक श्रृंखला चलाई थी, जिसमें मोहम्मद देइफ को निशाना बनाया गया था. इजरायल का दावा है कि देइफ गाजा में हमास की आतंकी गतिविधियों को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. इजरायल की सैन्य खुफिया एजेंसियों ने उनकी मौजूदगी का पता लगाकर इस हवाई हमले को अंजाम दिया.

 

Share Now

\