चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद गायब हुए अलीबाबा के मालिक Jack Ma? जानें कहा हैं अब

चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद से एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक जैक मा (Jack Ma) कई महीनों से लापता हो गए हैं. पिछले दो महीने से उन्हें किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नहीं देखा गया है. द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी शो अफ्रीकाज बिजनेस हीरोज के फिनाले में एक जज के तौर पर मा को हाल ही में रिप्लेस भी किया गया था.

जैक मा (Representation Image)

बीजिंग: चीनी सरकार (Chinese Government) की आलोचना करने के बाद से एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक जैक मा (Jack Ma) कई महीनों से लापता हो गए हैं. पिछले दो महीने से उन्हें किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी नहीं देखा गया है. द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी शो अफ्रीकाज बिजनेस हीरोज के फिनाले में एक जज के तौर पर मा को हाल ही में रिप्लेस भी किया गया था. चीन में अलीबाबा समूह की ई-वित्त कंपनी एंट के आईपीओ की सूचीबद्ध टली

रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा के हांगझोउ (Hangzhou) में होने की बहुत संभावना है. वहीं अलीबाबा (Alibaba) का मुख्यालय है. वह उद्देश्यपूर्ण रूप से कम दिखाई दे रहे है और उम्मीद जताई जा रही हैं कि कुछ समय तक वह ऐसा ही करेंगे. दरअसल जैक मा अब अलीबाबा के प्रबंधन में भी शामिल नहीं है.

उन्होंने अक्टूबर के महीने में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी. माना जा रहा है कि जैक मा की इस आलोचना से चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी उन पर बिगड़ गई और इसी के एक नतीजे के रूप में उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निलंबित कर दिया.

पिछले महीने ही चीन के शीर्ष बाजार नियामक ने जैक मा द्वारा प्रतिस्पर्धा विरोधी तरीकों में शामिल होने के आरोपों के चलते अलीबाबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी और उनसे तब तब देश से बाहर न जाने को कहा गया, जब तक कि जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता.

Share Now

\