भारतीय मूल के सबसे युवा अरबपति का अपहरण, 10 हजार करोड़ रुपये के हैं मालिक
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए गवर्नर पॉल माकोंडा ने मीडिया से कहा कि मोहम्मद द्यूजी का अगवा करने वाले लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. सबसे पहले उन्होंने हवा में अंधाधुंध फायरिंग की और फिर उन्हें उठाकर ले गए
अफ्रीका. वैसे तो फिल्मों में आपने देखा होगा कैसे विलेन अमीरों को अपना निशाना बनाते हैं या फिर उन्हें अगवा कर मोटी रकम की डीमांड करते हैं. लेकिन एक अरबपति की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. मामला अफ्रीका से जुड़ा है जहां के सबसे यंग अरबपति मोहम्मद द्यूजी को तंजानिया की आर्थिक राजधानी दार ए सलाम से अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया है.
भारतीय मूल के मोहम्मद द्यूजी की उम्र 43 साल है. अज्ञात बंदूकधारियों ने उनका अपहरण उस वक्त किया जब वे एक लग्जरी होटल के जिम के अंदर जा रहे थे. वहीं इस घटना से वहां की सरकार भी हैरान है और उनकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि मोहम्मद का कारोबार काफी बड़ा है, MeTL ग्रुप के मुखिया है. मोहम्मद द्यूजी का इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और फूड का कारोबार 10 देशों में फैला है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए गवर्नर पॉल माकोंडा ने मीडिया से कहा कि मोहम्मद द्यूजी का अगवा करने वाले लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. सबसे पहले उन्होंने हवा में अंधाधुंध फायरिंग की और फिर उन्हें उठाकर ले गए. वहीं इस घटना के पीछे विदेशियों का हाथ माना जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. मोहम्मद द्यूजी को साल 2013 में उन्हें फॉर्ब्स के कवर पर भी जगह मिली थी.
पत्रकारों को बताया, 'शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि उन्हें दो गाडि़यों में आए गोरे युवकों ने अगवा किया. इस तरह की घटना यहां पहली बार हुई है.' दार ए सलाम पुलिस चीफ लाजारो माम्बोसा ने भी इस घटना में विदेशियों का हाथ होने का अंदेशा जताया. उन्होंने बताया कि द्यूजी को कार में डालने से पहले हवा में गोली चलाई गई. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.