अफगानिस्तान में तालिबान ने किया बम हमला 3 सरकारी कर्मचारियों की मौत
अफगानिस्तान के बदगिस प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान के बम हमले में एक जिले के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई.
काबुल. अफगानिस्तान के बदगिस प्रांत में आतंकी संगठन तालिबान के बम हमले में एक जिले के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, "मंगलवार रात मिरानजयी क्षेत्र में सड़क पर मुकुर जिले के पुलिस प्रमुख इस्माइल खान शुकोरी के वाहन में बम धमाका होने से उसमें सवार इस्माइल और एक कांस्टेबल की मौत हो गई."
सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच मुठभेड़ से अशांत रहने वाले प्रांत में शुकोरी ने धमाके से पहले सुरक्षा चौकियों का निरीक्षण किया था.
मंगलवार को बदगिस में एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान के हमले में दो पुलिस अधिकारी और 11 आतंकवादी मारे गए थे.
संबंधित खबरें
\