अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तान दूतावास के बाहर IED धमाका,  3 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के जलालाबाद (Jalalabad) में पाकिस्तान (Pakistan) के महावाणिज्य दूतावास के बाहर एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यह जानकारी दी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी पाकिस्तानी कर्मी सुरक्षित हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि रविवार को हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और दो आवेदक घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा, "हम महावाणिज्य दूतावास के परिसर तथा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगान प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं. दूतावास को अगस्त 2018 में बंद कर दिया गया था और दो महीनों के बाद दोबारा संचालित करना शुरू किया गया.

पाकिस्तान ने दूतावास के बंद करने के पीछे नांगरहार प्रांत के गवर्नर की दखल और अन्य सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया था।