Earthquake in Afghanistan: भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान, रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही तीव्रता, चार दिन में चौथी बार आया

अफगानिस्तान में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में नजर आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह पिछले चार दिनों में देश में आया चौथा भूकंप है.

(Photo Credits ANI)

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में नजर आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह पिछले चार दिनों में देश में आया चौथा भूकंप है.  NCS ने बताया कि भूकंप सुबह 08:54 बजे (IST) 140 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसका केंद्र 36.41 N अक्षांश और 70.94 E देशांतर पर था.

अफगानिस्तान चार दिन में चौथी बार आया  भूकंप

इससे पहले रविवार को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 150 किलोमीटर थी. 17 मई को 4.2 तीव्रता का भूकंप  आया. जिसका 120 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. वहीं, 16 मई को 4.0 तीव्रता का भूकंप भी 120 किलोमीटर की गहराई पर आया था. NCS ने इन सभी भूकंपों की जानकारी X पर साझा की थी. यह भी पढ़े: Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में सुबह तड़के महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

लगातार भूकंपों के कारण अफगानिस्तान में डर का माहौल है. अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. लोगों को खुले मैदानों में रहने, इमारतों से दूर रहने और आपातकालीन किट तैयार रखने की सलाह दी गई है.

भूकंप से पहले (Before an Earthquake)

Share Now

\