अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता : इमरान खान ने एससीओ बैठक में कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता और इस्लामाबाद युद्ध प्रभावित पड़ोसी देश का सहयोग जारी रखेगा. साथ ही, उन्होंने तालिबान से अपने वादों को पूरा करने की अपील भी की.

अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता : इमरान खान ने एससीओ बैठक में कहा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 17 सितंबर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता और इस्लामाबाद युद्ध प्रभावित पड़ोसी देश का सहयोग जारी रखेगा. साथ ही, उन्होंने तालिबान से अपने वादों को पूरा करने की अपील भी की. ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में 20 वीं शंघाई सहयोग संगठन राष्ट्राध्यक्ष परिषद (एससीओ-एसीएचएस) को संबोधित करते हुए खान ने वर्तमान में तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में तत्काल मानवीय सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की जरूरत पर जोर दिया.

डॉन अखबार ने खान के हवाले से कहा, ‘‘हमें अवश्य याद रखना चाहिए कि अफगान सरकार मुख्य रूप से विदेशी सहायता पर निर्भर है. तालिबान को अपने वादों को अवश्य पूरा करना चाहिए. ’’ खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का शांतिपूर्ण एवं स्थिर अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण हित जुड़ा हुआ है और वह इसे सहयोग करना जारी रखेगा. ’’ यह भी पढ़ें : Australia: ऑकस का मकसद हिंद-प्रशांत की सुरक्षा करना है- ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता. ’’ आठ देशों, चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान का समूह एससीओ दुशांबे में अपना 21 वां शिखर सम्मेलन कर रहा है. अफगानिस्तान, एससीओ में एक पर्यवेक्षक है.


संबंधित खबरें

ट्रंप का टैरिफ बम... इराक, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत तो फिलीपींस पर लगाया 25 फीसदी टैक्स, भारत फिलहाल लिस्ट से बाहर

IND vs ENG 3rd Test 2025, Lord's Pitch Records And Stats: भारत बनाम इंग्लैंड लंदन टेस्ट मैच से पहले जानिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

What Are Subcontinent Countries in Cricket? किसे कहा जाता है क्रिकेट के सबकॉंटिनेंट देश, जिसे माना जाता है क्रिकेटरों के लिए 'स्वर्ग'? जानिए पूरी जानकारी

\