US: 'कम से कम आइसक्रीम को तो बख्श देता': अमेरिका में सेक्स टॉय चुराने वाला शख्स गिरफ्तार, वॉलमार्ट से दो बार की थी चोरी
अमेरिका के फ्लोरिडा से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 40 वर्षीय एक शख्स को वॉलमार्ट स्टोर से सेक्स टॉय और आइसक्रीम चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Sex Toy Heist at Walmart: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 40 वर्षीय एक शख्स को वॉलमार्ट स्टोर से सेक्स टॉय और आइसक्रीम चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम जेफ्री लाफोर्ज बताया गया है, जिसे 11 जुलाई को चोरी के मामले में पकड़ा गया. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ्री ने फ्लोरिडा के पिनेलस काउंटी स्थित वॉलमार्ट स्टोर से दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वह स्टोर से वाइब्रेटर, फ्लेवर्ड ल्यूब, ओरल स्ट्रोकर और एक 'टश टॉय' लेकर चुपचाप निकल गया.
मजेदार बात यह है कि चोरी के दौरान उसने रीज का पीनट बटर आइसक्रीम भी उठा ली. स्टोर की सुरक्षा कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान करने में आसानी हुई.
ये भी पढें: Walmart Layoffs: वॉलमार्ट में फिर बड़ी छंटनी, सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा- रिपोर्ट
चोरी के आरोप में भेजा गया जेल
जानकारी के अनुसार, जेफ्री ने चोरी किए गए आइटम्स की पैकिंग वहीं स्टोर में ही फाड़ दी और बिना पैसे दिए बाहर चला गया. चोरी गई चीजों की कुल कीमत करीब 280 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जेफ्री के खिलाफ पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उस पर दो बार चोरी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उसे 10,000 डॉलर की जमानत राशि तय की गई है.
इस्तेमाल के लिए या बेचने के लिए चुराए थे?
हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि जेफ्री ने यह आइटम्स अपने इस्तेमाल के लिए चुराए थे या फिर उन्हें बेचने की योजना थी. अमेरिकी कानून के अनुसार, 1000 डॉलर से कम की चोरी को ‘मिसडिमीनर’ यानी हल्की श्रेणी का अपराध माना जाता है, लेकिन आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड देखते हुए पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही है.
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग चोरी की गई चीजों की लिस्ट देखकर हैरान हो रहे हैं. कई यूजर्स ने तो मजाक में कहा कि "कम से कम आइसक्रीम को तो बख्श देता!"