अमेरिका के Michigan में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पायलट समेत चार लोग बाल-बाल बचे; हादसे का भयावह VIDEO आया सामने
Photo- X/@rawsalerts

America Helicopter Crash: अमेरिका के मिशिगन में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां चार लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्ले टाउनशिप के एक रेस्टोरेंट के पास क्रैश लैंडिंग कर गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर कैबाना ब्लू रेस्टोरेंट के सामने खाली जमीन पर उतरने की कोशिश कर रहा था. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. कुछ ही देर में धूल का बड़ा गुबार उठा और जोरदार धमाका सुनाई दिया. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार चारों लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.

कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और न ही रेस्टोरेंट के बाहर मौजूद लोगों को कोई नुकसान पहुंचा. यह किसी चमत्कार से कम नहीं था.

ये भी पढें: Brazil Air Balloon Crash: ब्राज़ील में भयावह हादसा! हॉट एयर बैलून हुआ क्रैश, 8 लोगों की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने (Watch Video)

रेस्त्रां के बाहर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

कनाडा में रजिस्टर्ड था हेलिकॉप्टर

घटना के समय कुछ लोग रेस्त्रां के बाहर खड़े थे. एक महिला तो हेलिकॉप्टर के काफी पास खड़ी दिखी, लेकिन सौभाग्यवश किसी को कुछ नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर कनाडा में रजिस्टर्ड था, जिसकी वजह से अमेरिकी एजेंसियों ने जांच से हाथ पीछे खींच लिए हैं. FAA (Federal Aviation Administration) और NTSB (National Transportation Safety Board) ने कहा है कि चूंकि यह कनाडाई हेलिकॉप्टर है, इसलिए वे इस मामले की जांच नहीं करेंगे.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कनाडा की एविएशन अथॉरिटी इस मामले की पड़ताल करती है या नहीं. फिलहाल हेलिकॉप्टर को घटनास्थल से हटाया नहीं गया है और संभावना है कि यह मंगलवार या बुधवार तक वहीं रहेगा.

हेलिकॉप्टर लैंडिंग की सुरक्षा पर सवाल

यह वाकया एक बार फिर बताता है कि हेलिकॉप्टर जैसे वाहनों की लैंडिंग बेहद जोखिमभरी हो सकती है, खासकर जब वह सार्वजनिक जगहों के नजदीक हो. हेलिकॉप्टर के रोटर बहुत खतरनाक होते हैं और एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है.

इस घटना ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ऐसे वाहनों के लिए सार्वजनिक स्थानों के पास लैंडिंग की इजाजत होनी चाहिए? क्या सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा जरूरी है? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढ़ना अब ज़रूरी हो गया है.