मिस्र में इमारत ढही, कम से कम पांच लोगों की मौत

मिस्र में एक इमारत ढही, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)


मिस्र 3 दिसंबर : मिस्र में एक इमारत ढही, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बचाव कर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं.नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो लड़कियां भी शामिल हैं.

यह भी पढ़े : लॉकडाउन में हंगरी के सांसद Jozsef Szajer सेक्स पार्टी में पकड़े गए, दिया इस्तीफा.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और इमारत में रहने वाले लोगों के रिश्तेदारों को घटनास्थल से दूर रख रही है. कर्मचारी बुल्डोजर से मलबा हटा रहे हैं.अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मोहम्मद अल-शरीफ ने एक वीडियो में बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दो परिवार के नौ लोग इमारत में मौजूद थे.

यह भी पढ़े : Adult Entertainment on Flight: ब्रिटिश एयरवेज की Stewardess का चौंकाने वाला खुलासा, पैसों के बदले फ्लाइट यात्रियों को देती है X-Rated सर्विस, जांच शुरू.

इमारत गिरने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. अल-शरीफ ने बताया कि यह एक पुरानी इमारत थी और 1940 में इसका निर्माण हुआ था.

सरकार ने हाल ही में देश में पुरानी इमारतों का पता लगाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा गया था, साथ ही कई पुरानी इमारतों को गिराया भी गया था.

Share Now

\