चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बीजिंग: चीन में लगातार दूसरे दिन स्थानीय स्तर पर हुए कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामले देश में दर्ज किए गए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी मुख्यभूमि में घरेलू स्तर पर हुए संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 67 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इससे एक दिन पहले ऐसे 47 मामले दर्ज हुए थे.

हालांकि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में पिछले कुछ समय से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन मृतक संख्या लगातार बढ़ रही है. हुबेई में बुधवार को छह संक्रमित लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही चीन में मृतक संख्या बढ़कर 3,287 हो गई. देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,285 हो गए हैं. हुबेई और वुहान में जनवरी से बुधवार तक 3,169 लोगों की मौत हो गई. इस संक्रमण का पहला मामला दिसंबर के अंत में वुहान में ही सामने आया था. इस बीच, चीन ने कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में खतरे का स्तर उच्च से कम करके बुधवार को मध्यम कर दिया और नौ सप्ताह के लॉकडाउन के बाद पहली बार शहर में बस सेवाएं बहाल की गईं.