स्पेन : मैलोर्का द्वीप पर आई बाढ़ में 6 लोगों की मौत
स्पेन के मैलोर्का द्वीप पर मूसलाधार बारिश और भयंकर तूफान के बाद आई भारी बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
मैड्रिड: स्पेन के मैलोर्का द्वीप पर मूसलाधार बारिश और भयंकर तूफान के बाद आई भारी बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. आपात सेवाओं ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. शहर की आपात सेवाओं ने कहा कि कम से कम दो लोग बाढ़ के पानी में बह गए. नदियों के तट तबाह हो गए हैं. बीबीसी के मुताबिक, शहर में दो और लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि तटीय शहर सिलोट में भी बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई.
स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज शाम को प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं, वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रतिकूल मौसम हालात में लापता घोषित नौ अन्य लोगों की तलाश जारी है. सांचेज ने एक ट्वीट में कहा, "मैं बारीकी से सेंट लोरेंस (मैलोर्का) से आ रही विनाशकारी खबरों को देख रहा हूं." उन्होंने कहा, "इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों और मृतकों के परिवारों और दोस्तों के साथ मेरी एकजुटता और समर्थन है." स्पेन की संसद ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा.