चिली में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप

चिली के अरूकानिया क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई. चिली के अधिकारियों ने कहा कि हताहतों या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

भूंकप के बाद धंसी सड़क (Photo Credits: IANS/File)

सैंटिआगो, 28 दिसंबर: चिली (Chile) के अरूकानिया (Arukania) क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई. चिली के अधिकारियों ने कहा कि हताहतों या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चिली विश्वविद्यालय के नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि रविवार को आए भूकंप का केंद्र टॉलटन नगरपालिका से 144 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में दर्ज किया गया.

भूकंप, जिसकी गहराई 26.5 किमी थी, को लॉस लागोस (Los Lagos) और बायोबियो के पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किया गया. इस बीच, नेवल हाइड्रोग्राफिक एंड ओशेनोग्राफिक सर्विस ने कहा कि भूकंप की वजह से चिली में सुनामी आने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़े: Earthquake in Delhi: दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप

पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित, चिली भूकंप की दृष्टि से सबसे अधिक सक्रिय देशों में से एक माना जाता है.

Share Now

\