टोक्यो. जापान के होक्काइदो प्रांत में गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज हुए.भूंकप के कारण हुए भूस्खलन से बहुत से घर जमींदोज हो गए.लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप का बड़ा झटका होक्काइदो प्रांत में तड़के 3.08 बजे दर्ज हुआ. भूकंप का केंद्र उत्तर में 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
भूकंप के बाद कई झटके (ऑफ्टर शॉक) महसूस किए गए. इसमें तीन घंटे बाद 5.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया.जेएमए ने कहा कि 6.7 तीव्रता के भूंकप के परिणामस्वरूप जापान के तटवर्ती इलाकों में समुद्र के स्तर में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
पुलिस ने कहा कि उन्हें भूकंप की वजह से कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.होक्काइदो की राजधानी में 53 लोगों के घायल होने की सूचना है.अधिकारियों के अनुसार, भूकंप प्रभावित इलाकों में बहुत से घर ढह गए हैं। राहत कार्य जारी है.'एनएचके' के अनुसार, अत्सुमा में भूस्खलन के कारण घरों के गिरने से 16 लोग लापता है.