केन्या: बस हादसा में 50 लोगों की मौत, मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

पश्चिमी केन्या में बुधवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक यात्रियों में 31 पुरुष, 12 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं.

केन्या बस हादसा में 50 लोगों की मौत (Photo Credit: Twitter)

नैरोबी: पश्चिमी केन्या में बुधवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक यात्रियों में 31 पुरुष, 12 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. ये लोग राजधानी नैरोबी से किशुमु की ओर जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि मलबे में और यात्रियों के फंसे होने की संभावना है.

केन्या की मीडिया के अनुसार, "67 यात्रियों की क्षमता वाले बस के चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई." केन्या के राष्ट्रपति उहुरु केन्याता ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, "आज सुबह केरिचो काउंटी के फोर्ट टारनेन में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वाले के परिजनों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

Share Now

\