सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान में 5 आतंकवादी ढेर

डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी एक आवासीय इमारत में छुपे हुए थे और वहीं से इन लोगों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Image: PTI/Representational

पेशावर. पाकिस्तानी सेना और पुलिस ने खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर शहर में एक संयुक्त अभियान में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। सेना की मीडिया इकाई ने मंगलवार को एक बयान के जरिए यह जानकारी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि शहर के हयातबाद क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद उनके खिलाफ सोमवार रात को अभियान शुरू किया गया जोकि 17 घंटों तक चला।

डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी एक आवासीय इमारत में छुपे हुए थे और वहीं से इन लोगों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।

जिओ न्यूज ने बयान के हवाले से कहा कि पुलिस ने जब परिसर में घुसने की कोशिश की संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

पेशावर सिटी पुलिस प्रमुख काजी जमील ने कहा कि एक संदिग्ध आतंकवादी सोमवार रात को ही मारा गया, जबकि चार अन्य को मंगलवार को मार गिराया गया।

Share Now

\