नेपाल में 1 दिन में COVID-19 से संक्रमित 5 लोगों की हुई मौत, अब तक 65 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

नेपाल में सरकार ने बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कारण पांच मौतें दर्ज की हैं. यह एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नई मौतों के साथ नेपाल में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या 65 तक पहुंच गई है.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

काठमांडू, 7 अगस्त: नेपाल में सरकार ने बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के कारण पांच मौतें दर्ज की हैं. यह एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नई मौतों के साथ नेपाल में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या 65 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय (Ministry of Health and Population) के प्रवक्ता, जागेश्वर गौतम ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया, "बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 42 वर्ष से 72 वर्ष के आयुवर्ग के बीच के पांच लोगों की मृत्यु हो गई."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता समीर अधिकारी के हवाले से गुरुवार को बताया, "वृद्ध लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है, जिस कारण मौतों की संख्या बढ़ रही है."

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को साढ़े 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, इकबाल अंसारी और नेपाल के संत भी होंगे शामिल

उन्होंने आगे कहा, "लॉकडाउन हटने के बाद लोगों की बढ़ती गतिशीलता के कारण वृद्ध लोगों में अधिक संक्रमण हुआ है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम उम्र के लोगों की तुलना में कमजोर रहती है." सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था और 21 जुलाई को इसे हटा दिया था.

Share Now

\