दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में COVID-19 के 390 नए मामले आए सामनें, कुल आंकड़े 68,901

संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार को कोविड-19 के 390 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 68,901 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान 389 मरीज इस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद यूएई में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59861 हो गई है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

दुबई, 29 अगस्त : संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 390 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 68,901 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान 389 मरीज इस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद यूएई में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59861 हो गई है.

वहीं कोविड-19 वायरस से एक और मौत दर्ज हुई, जिससे देश में हुई मौतों की संख्या 379 हो गई. यूएई कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट करने वाले खाड़ी देशों में पहला था. वहीं नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में चीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 2 फरवरी और 12 मार्च को दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा सहित संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिष्ठित स्थलों को चीन के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दो बार सजाया गया था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus in Madhya Pradesh: शिवराज का कमलनाथ पर बड़ा हमला, कहा-जब मैं मुख्यमंत्री की शपथ लेकर वल्लभ भवन पहुंचा तो न सिस्टम था, न व्यवस्थाएं थीं, मध्य प्रदेश में युद्धस्तर पर काम हुआ

गौरतलब है कि अप्रैल के अंत में दुबई में चीनी वाणिज्य दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात के समकक्षों के साथ कोरोनावायरस को रोकने और उसके इलाज संबंधी जानकारियों को साझा करने के लिए चीनी डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए एक ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया था.

Share Now

Tags

-Dubai Chinese Consulate Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing United Arab Emirates ऑनलाइन सम्मेलन ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर चीनी वाणिज्य दूतावास दुबई नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन संयुक्त अरब अमीरात सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\