Spain Helicopter Crash: स्पेन में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, बिजली की तारों से टकराने के बाद हुआ हादसा

स्पेन के पुकोल शहर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ था.

Photo- X/@EPCValenciana

Spain Helicopter Crash: स्पेन के पुकोल शहर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी  के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ था. यहां पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर हाई-वोल्टेज बिजली के तारों से टकरा गया और तेज धमाके के साथ खेत में गिर गया. हेलीकॉप्टर के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई, जिससे अंदर मौजूद तीनों लोग मारे गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.

स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के बाद भी लटके हुए तार और घटनास्थल पर फैला ईंधन स्थिति को और भी गंभीर बना रहा है. फिलहाल, किसी और दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढें: Iranian President Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी- VIDEO

इस दुखद घटना ने एक बार फिर हेलीकॉप्टर उड़ानों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच दल दुर्घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता चल जाएगा.

Share Now

\