दक्षिण कोरिया में तूफान लिंगलिंग से 3 की हुई मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द

दक्षिण कोरिया में तूफान लिंगलिंग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने बताया कि तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और लगभग 1,60,000 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. सियोल के पश्चिम में इंशियोन में दीवार गिरने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और सियोल के उत्तर में पाजू में हवा से एक छत का पैनल एक वयक्ति के ऊपर गिर गया.

तूफान (Photo Credits: IANS)

दक्षिण कोरिया में तूफान लिंगलिंग (Typhoon Lingling) के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने बताया कि तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और लगभग 1,60,000 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. दक्षिण कोरिया में इस वर्ष यह 13वां तूफान है. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बोरियेंग नगर में लगभग 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के धक्के से गिरकर एक वृद्धा की मौत हो गई. उसकी आयु 70 वर्ष से ज्यादा थी.

सियोल के पश्चिम में इंशियोन में दीवार गिरने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और सियोल के उत्तर में पाजू में हवा से एक छत का पैनल एक वयक्ति के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. शनिवार को यहां पहुंचे तूफान के कारण देश में विभिन्न एयरपोर्ट्स की लगभग 400 उड़ानें रद्द कर दी गईं. तूफान के कारण लगभग 1,60,000 घरों की बिजली ठप हो गई.

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के पास पहुंचा तूफान लिंगलिंग, कोरिया सरकार ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण कोरिया की सरकारी बिजली कंपनी केप्टो ने कहा कि इनमें से 99 फीसदी घरों में रविवार तड़के तक विद्युत आपूर्ति हो गई थी. कोरियाई मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर कोरिया से गुजरते हुए, सुबह नौ बजे तक लिंगलिंग चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत हीलोंगजियांग था और अब यह ऊष्णकटिबंधीय तूफान है. उत्तर कोरिया में तूफान के प्रभाव का पता नहीं चल सका है.

साल 2012 में बोलावेन के बाद लिंगलिंग दक्षिण कोरिया में आया सबसे प्रलयकारी तूफान है. बोलावेन तूफान के कारण 15 लोगों की मौत हो गई थी और 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा नुकसान हुआ था.

Share Now

\