New York: न्यूयॉर्क में हुई गालीबारी में 2 लोगों की मौत, 14 घायल
न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में शनिवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सिन्हुआ ने पुलिस चीफ मार्क साइमंस के हवाले से कहा, "18 और 22 वर्ष के बीच के एक पुरुष व महिला की इस गोलीबारी में मौत हो गई. घायलों को दो अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में शनिवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सिन्हुआ ने पुलिस चीफ मार्क साइमंस के हवाले से कहा, "18 और 22 वर्ष के बीच के एक पुरुष व महिला की इस गोलीबारी में मौत हो गई. घायलों को दो अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साइमंस के कहा, "बैकयार्ड पार्टी में गोलीबारी के बाद 911 डॉयल किया गया, जिसके बाद पुलिस विभाग इस घटना की सूचना मिली.
उन्होंने आगे कहा, "इस घटना में14 लोग घायल हुए हैं, 2 लोगों की मौत हुई है, घायलों की स्थित अभी नाजुक है. हिंसक रुप से काम करने वालों का कृत्य बहुत ही शर्मनाक है। विभाग पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रहा है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
संबंधित खबरें
चीन में घटती बिक्री के बीच जर्मन कार कंपनियों की भारत से बढ़ी उम्मीदें
US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम
ग्वाटेमाला से पनामा तक: अमेरिका ने कब-कब किया लैटिन अमेरिका में हस्तक्षेप
नहीं खरीद सके तो क्या ताकत से ग्रीनलैंड पर कब्जा करेंगे ट्रंप?
\