पाकिस्तान: कराची में भारी बारिश के कारण 19 लोगों की हुई मौत, 211.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज

कराची में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में करीब 19 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इस पाकिस्तानी शहर में साल 1967 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कराची इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि एहतियात के तौर पर बिजली की सप्लाई कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित कर दी गई है.

पाकिस्तान: कराची में भारी बारिश के कारण 19 लोगों की हुई मौत, 211.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज
भारी बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कराची, 28 अगस्त: कराची में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में करीब 19 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इस पाकिस्तानी शहर में साल 1967 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने कहा कि कराची में गुरुवार को मात्र 12 घंटे में 223.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है.

एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 26 जुलाई, 1967 का था, जबकि मसरूर बेस में 211.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगस्त में हुई बारिश से शहर का 89 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. संकट जैसी स्थिति के कारण सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने शनिवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. नौसेना ने विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों की सहायता के लिए नावों और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों से लैस आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया है.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में OTT प्लेटफार्म पर पोर्न दिखाने का पाकिस्तानी कनेक्शन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 6 गिरफ्तार

ऑपरेशन के दौरान, नौसेना की टीमों ने मलिर और कोरंगी क्रॉसिंग के बाढ़ वाले क्षेत्रों में फंसे 55 लोगों को भी बचाया, साथ ही सैमू गोथ में फंसे 20 परिवारों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इसी बीच शहर की कई प्रमुख सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया और कराची के कई इलाकों में बिजली भी ठप्प रही. शहर के कुछ क्षेत्रों में 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही.

कराची इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि एहतियात के तौर पर बिजली की सप्लाई कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित कर दी गई है. कराची में असाधारण मानसून को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार 'संकट के समय में' शहर के लोगों का साथ 'नहीं छोड़ेगी'. कई ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि संघीय सरकार बारिश के कारण तबाही का 'पूरी तरह से संज्ञान' ले रही है. उन्होंने आगे कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहा हूं, और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष और नियमित अपडेट के लिए सिंध के गवर्नर के निरंतर संपर्क में हूं."


संबंधित खबरें

Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Monsoon Forecast 2025: इस बार वक्त से पहले पहुंचेगा मानसून, 27 मई से हो सकती है बारिश; खेती और फसलों के लिए खुशखबरी

Bihar Rain And Weather Update: बिहार में बारिश और आंधी शुरू, वज्रपात का भी खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monsoon 2025 Update: साल 2025 में मानसून में सामान्य से अधिक होगी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

\