टेक्सस में 18 पहियों वाले ट्रक की ट्रेन से टक्कर में एक की मौत
Houston

हूस्टन, 14 फरवरी : अमेरिका में हूस्टन के पास स्प्लेंडोरा में 18 चक्के वाला एक ट्रक ट्रेन से टकरा गया, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रेन इसके चलते पटरी से उतर गई. दमकल विभाग के मुताबिक, सोमवार को हुई इस घटना में ट्रेन के एक दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया आउटलेट फॉक्स26 ह्यूस्टन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना से लोगों को कोई खतरा नहीं हुआ क्योंकि ट्रेन में घरेलू इस्तेमाल की चीजें थी. यह भी पढ़ें : चीन पर एक्शन; अमेरिका-ब्रिटेन के बाद ऑस्ट्रेलिया हटाएगा चाइनीज कैमरे

स्प्लेंडोरा पुलिस विभाग ने कहा कि ट्रेन दक्षिण की ओर जा रही थी जब ट्रक पटरियों को पार कर रहा था और टक्कर हो गई. स्प्लेंडोरा के पुलिस प्रमुख वैली वीघाट ने कहा कि 18-पहिया वाला वाहन इस हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.