पाकिस्तान में इमारत ढहने से 15 लोग जख्मी, 40 से अधिक लोगों के अंदर फंसे रहनें की आशंका

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर जिले में पुनर्निर्माण के दौरान एक तीन मंजिला वेडिंग हॉल की इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 15 मजदूर घायल हो गए हैं और दर्जनों फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इमारत के गिरने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इस्लामाबाद, 18 जुलाई: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर जिले में पुनर्निर्माण के दौरान एक तीन मंजिला वेडिंग हॉल की इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम 15 मजदूर घायल हो गए हैं और दर्जनों फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. मीरपुर के डिप्टी कमिश्नर राजा ताहिर मुमताज ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार को जब यह हादसा हुआ, उस वक्त मजूदर मैरिज हॉल के पुनर्निर्माण का काम कर रहे थे, जिसके बाद वे कंक्रीट के गिरते स्लैब के नीचे आने के चलते चोटिल हो गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि मैरिज हॉल के मैनेजर और मालिक सहित 40 से अधिक लोगों के ढही इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है. इनमें से अधिकतर मजदूर ही हैं जिनके लिए खोज व बचाव अभियान जारी है. मुमताज ने आगे कहा, कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कोई भी समारोह न होने के चलते इमारत बंद पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत को दिया तीसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर

घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और ढह गई इमारत के नीचे फंसे लोगों को बचाने के काम में जुटे हुए हैं. इस बचाव अभियान में स्थानीय निवासी भी अधिकारियों की मदद कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के जवानों और हेलीकॉप्टरों को भी बचाव गतिविधियों में मदद के लिए इलाके में भेजा गया है. पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इमारत के गिरने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

Share Now

\