Pakistan Coronavirus: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से एक दिन में 135 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण से सबसे अधिक 135 लोगों की मौत हुई. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 14 अप्रैल : पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में संक्रमण से सबसे अधिक 135 लोगों की मौत हुई. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) से सबसे अधिक मौत 20 जून को हुई थी जब 153 लोगों ने जान गंवाई थी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के ब्रिटेन के स्वरूप वाली तीसरी लहर अधिक संक्रामक और खतरनाक है. इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 15,754 हो गई है. अन्य 4,216 मरीजों की हालत गंभीर है.

उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,681 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 734,423 हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,645 लोगों के साथ ही 641,912 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 75,758 मरीज उपचाराधीन हैं. अभी तक 10,878,086 नमूनों की जांच हो चुकी है.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने योजना मंत्री असद उमर के हवाले से कहा, ‘‘हर दिन 60 से 70 हजार टीके लगाए जा रहे हैं और हमारी कोशिश ईद के बाद इसे दो लाख तक बढ़ाने की है.’’ असद, महामारी से निपटने के लिए बनाए नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के भी प्रमुख हैं. यह भी पढ़ें : Pakistan: इमरान सरकार के लिए सिरदर्द बना चरमपंथी इस्लामी नेता साद रिजवी, करवाया अरेस्ट

उमर ने बताया कि देश में अभी तक नौ लाख टीके उपलब्ध हैं और अगर देश को पहले से तय प्रतिबद्धता के तहत टीके मिलते हैं तो ईद के बाद सभी पाकिस्तानियों को टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने साथ ही बताया कि मंत्रिमंडल ने लोगों के लिए टीके खरीदने के वास्ते 15 करोड़ डॉलर का बजट पारित किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\