Israel Hamas War: गाजा बना कब्रिस्तान! हमास ने इजरायल में मचाई तबाही, खूनी जंग में 1300 लोगों की मौत
इजरायल ने हमास के हमले के जवाब में पलटकर हमास पर वार किया है. गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर इजराइली सेना ने हवाई हमला किया है, जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हुई है.
Israel-Hamas War: हमास ने इजरायल (Israel) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें कम से कम 900 इजरायली मारे गए हैं वहीं 2,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास के हमलों के बाद ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया था. इजरायल ने हमास के हमले के जवाब में पलटकर हमास पर वार किया है. गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर इजराइली सेना ने हवाई हमला किया है, जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाज़ा में एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं. इनमें से कई एक ने स्कूलों में शरण ली है.
हमास की सैन्य शाखा के आधिकारिक प्रतिनिधि अबू उबैदा ने इजरायल को चेतावनी दी है. उसने कहा कि "इज़राइल द्वारा बिना किसी चेतावनी के हर हमले और घर पर बमबारी के बदले बंधकों में से एक को फांसी पर लटका देंगे" वहीं इजरायल के आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा है कि हमारे पास गाजा में सभी बंधकों की पूरी जानकारी है. Rishi Sunak Support Israel: 'आतंकवाद की जीत नहीं होगी', इजराइल-हमास की जंग पर बोले ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक
गाजा पट्टी ही हमास का केंद्र माना जाता है. इस इलाके को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कई वर्षों से संघर्ष होता आया है. अब इस ताजा हमले के बाद हिज़्बुल्लाह लेबनान के लड़ाकों ने भी इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हमास इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और अल अक्सा मस्जिद को आजाद कराना चाहता है.
हमास को दुनिया के कई मुल्क सपोर्ट करते हैं. जिसमें सबसे अहम है ईरान और तुर्की. ये दोनों देश हमास को पैसे और हथियारों से मदद पहुंचाते हैं. हमास के पास घातक मिसाइलों का जखीरा भी हैं.