अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया से एक बड़ी खबर है. बुधवार को कैलिफोर्निया में एक बार में अचानक अंधाधुंध फायरिंग से अफरातफरी मच गई. इस फायरिंग में गनमैन सहित 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं फायरिंग में कई लोग घायल हुए है. जिन्हें कैलिफोर्निया के अलग -अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.
हमलावरों के बारे में कहां जा रहा है कि उन्होंने सेमी-ऑटोमेटिक गन से से लोगों के ऊपर हमला किया है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक इस हमले में आम जनता के साथ- साथ एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है. यह भी पढ़े: अमेरिका: पिट्सबर्ग में फायरिंग, 8 लोगों की मौत; राष्ट्रपति ट्रम्प ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
कैलिफोर्निया की एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट वेंचुरा कंट्री स्टार ने के अनुसार बॉर्डरलाइन बार एंड ग्रिल नाम के पब में बुधवार रात गोलीबारी हुई. वेंचुरा कंट्री के दमकल विभाग ने एक ट्वीट में इसे 'एक्टिव शूटर इंसिडेंट' बताया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.