ईरान: जहरीली शराब पीने से 48 घंटे में 13 लोगों की हुई मौत
ईरान में जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. ईरान के आपातकाल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांद ने कहा कि नौ मृतक दक्षिणी प्रांत होरमुजगन, दो मृतक केंद्रीय प्रांत अलबोर्ज और दो मृतक उत्तरी प्रांत खोरसान से थे.
तेहरान: ईरान में जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. ईरान के आपातकाल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांद ने कहा कि नौ मृतक दक्षिणी प्रांत होरमुजगन, दो मृतक केंद्रीय प्रांत अलबोर्ज और दो मृतक उत्तरी प्रांत खोरसान से थे.
कोलिवांद ने समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि हालिया आंकड़ों के अनुसार, 60 लोगों का गुर्दे में समस्या के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. ईरान में शराब पर प्रतिबंध है और ऐसा करने पर शारीरिक और आर्थिक दंड भुगतना पड़ता है.
संबंधित खबरें
नहीं खरीद सके तो क्या ताकत से ग्रीनलैंड पर कब्जा करेंगे ट्रंप?
Earthquake in Philippines: फिलीपीन सागर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता, प्रशासन के लिए बड़ी राहत, सुनामी का खतरा नहीं
6 जनवरी को 100 साल की हुई जर्मन कंपनी लुफ्थांसा
Earthquake in Japan: जापान के शिमाने प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं, जानें ताजा स्थिति
\