ईरान: जहरीली शराब पीने से 48 घंटे में 13 लोगों की हुई मौत
ईरान में जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. ईरान के आपातकाल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांद ने कहा कि नौ मृतक दक्षिणी प्रांत होरमुजगन, दो मृतक केंद्रीय प्रांत अलबोर्ज और दो मृतक उत्तरी प्रांत खोरसान से थे.
तेहरान: ईरान में जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटों में 13 लोगों की मौत हो गई है. ईरान के आपातकाल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवांद ने कहा कि नौ मृतक दक्षिणी प्रांत होरमुजगन, दो मृतक केंद्रीय प्रांत अलबोर्ज और दो मृतक उत्तरी प्रांत खोरसान से थे.
कोलिवांद ने समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि हालिया आंकड़ों के अनुसार, 60 लोगों का गुर्दे में समस्या के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है. ईरान में शराब पर प्रतिबंध है और ऐसा करने पर शारीरिक और आर्थिक दंड भुगतना पड़ता है.
संबंधित खबरें
इस देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन
अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, सुरक्षा चिंताओं को लेकर अलर्ट जारी
इजरायल: बंधकों के परिवारों ने PM नेतन्याहू का ऑफिस घेरा, लेबनान युद्धविराम के बाद गाजा समझौते की मांग
रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की नई रणनीति
\