अफगानिस्तान बम धमाके में 12 की मौत, आत्मघाती हमले में 50 सैनिकों की हुई मौत

अफगानिस्तान में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. प्रांतीय सरकार ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार सुबह एक कार बम हमले में नंगरहार के शिरजाद जिले में सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया.

अफगानिस्तान बम धमाके में 12 की मौत, आत्मघाती हमले में 50 सैनिकों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash)

काबुल, 31 जनवरी: अफगानिस्तान (Afghanistan) में हुए बम धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. प्रांतीय सरकार ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार सुबह एक कार बम हमले में नंगरहार के शिरजाद जिले में सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, धमाके के बाद मीडिया को भेजे गए अपने एक बयान में तालिबानियों ने इसकी जिम्मेदारी ली है. अपने एक बयान में आतंकवादी समूह के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, "सेना के ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में 50 सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं."

हालांकि, हमले को लेकर किए गए इस दावे की जांच अभी बाकी है. यहां बाद में पुलिस डिस्ट्रिक्ट 5 में काबुल के पोल-ए-कंपनी इलाके में चुंबकीय बम के एक पुलिस वैन से टकराने की वजह से एक और नागरिक के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस प्रवक्ता फरदौज फरामर्ज ने कहा, इसके घंटों बाद काबुल शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 में सलीम कारवां इलाके में एक और बम के कार संग टकराने से विस्फोट हुआ, जिसमें एक की जान गई है और तीन अन्य घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: दुनियाभर में COVID-19 के मामलों की संख्या 10.25 करोड़, 22.1 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई ने पुष्टि करते हुए कहा, कंधार प्रांत के पंजवेई जिले में सड़क किनारे एक बम के रिक्शा से टकराने से फिर से एक विस्फोट हुआ, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की जान गई है. दोहा में अफगान सरकार और तालीबानी समूह के बीच शांति वार्ता की धीमी प्रगति और पैदा हुए गतिरोध के चलते इस बीच लक्षित हिंसक घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है.

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन दिखने और धमाकों की अफवाहें निकलीं झूठी, सरकार ने बताई सच्चाई; फर्जी खबरों से रहें सावधान

Press Briefing on Ops Sindoor: आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा ढेर; ऑपरेशन सिंदूर पर देश की सेनाओं ने किया बड़ा खुलासा ( Watch Video)

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जोगिंदर कुमार बने प्रयागराज के नए पुलिस कमिश्नर

Operation Sindoor: राहुल गांधी और खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

\