ट्विटर पर एक ट्रेंड तेजी से वायरल हुआ। नाम है #sareetwitter। इसमें महिलाओं ने अपनी रंग-बिरंगी साड़ियों में तस्वीर पोस्ट करके #sareetwitter से शेयर की। इस दौरान ऑल टाइम ट्रेंड में रहने वाली पोषाक, साड़ी की खूबसूरती की जमकर चर्चा भी हुई।