पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मिदनापुर (Midnapore) में दो सिर वाला सांप पाया गया. ये सांप बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में मिला. ये सांप नाजा कोटिया प्रजाति के होते हैं. स्थानीय भाषा में इसे केउटे कहते हैं. कुछ लोग इसे बंगाल खोड़िश कहते हैं. हिंदी में इसे काला नाग कहते हैं. ये जहरीला होता है. स्थानीय लोग ऐसे सांप को देखकर हैरान हो गए और उसे दूध भी पिला रहे थे. कुछ लोगों ने इसे देखकर वन विभाग को फोन किया.